Welcome To Sahayog Vidyalaya

सहयोग विद्यालय रूरल इंस्टिट्यूट फॉर करियर एंड एम्प्लॉयमेंट सोसाइटी द्वारा प्रारम्भ किया गया मुक्त शिक्षा केंद्र है संसथान में शिक्षा की गुणवत्ता निजी और सरकारी स्कूल से भी कम नहीं है ,संस्था का उद्देश्य वे गरीब लोग जो स्कूल में पढ़ नहीं पाते और उनको अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती या शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ,ऐसे लोगो को इस विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है ,और उनको शिक्षा का उचित लाभ मिल रहा है | इस विद्यालय में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट को शिक्षा के साथ साथ सभी पाठ्यक्रम सामग्री मुक्त में दिया जाता है मतलब किसी भी प्रकार की कोई भी फीस नहीं लिया जाता है | Sahayog Vidyalaya is a free education centre started by Rural Institute for Career and Employment Society. The quality of education in the institute is no less than private and government schools. The aim of the institute is to provide admission to those poor people who are unable to study in school and are unable to get good education or are deprived of education. Such people are being given admission in this school and they are getting proper benefits of education. All the students studying in this school are given education as well as all the course material for free, which means no fee of any kind is charged.